बस्ती, नवम्बर 24 -- बस्ती। गौर थानाक्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवपुर में बीती रात अज्ञात चोर ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवपुर के पीछे से खिड़की के सरिया को काटकर सामान चुरा लिया। यहां से चोर विद्यालय का इन्वर्टर, बैट्री, कम्प्यूटर, खेल का सामान, गैस सिलेंडर, बर्तन व खाना बनाने के अन्य सामान को उठा ले गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनुज कुमार ने बताया कि सुबह 10 बजे विद्यालय पर पहुंचे तो देखा की दरवाजे का ताला टूटा हुआ और अंदर से सामान गुम है। चोरी की सूचना 112 पर फोन करके सूचित किया और चौकी पर तहरीर दे दिया है। चौकी प्रभारी टिनिच हरि राय ने बताया की तहरीर मिली है। जांच किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...