बरेली, फरवरी 22 -- खिड़की की ग्रिल तोड़कर घर में घुसे चोर लाखों रुपये के जेवर और नकदी चोरी कर ले गए। इस मामले में बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्टेडियम रोड स्थित रेजीडेंसी गार्डन कॉलोनी निवासी मयंक अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि बुधवार को वह परिवार के साथ महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। गुरुवार को वह वापस लौटे तो खिड़की की ग्रिल टूटी पड़ी थी। अंदर जाकर देखा तो कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ था और लाखों रुपये के जेवरात व नकदी समेत अन्य सामान चोरी हो चुका था। उनकी सूचना पर पहुंची बारादरी पुलिस ने जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर चोरों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...