रांची, जून 29 -- नामकुम, संवाददाता। भारी बारिश से खिजरी के महलीटोला की सोनी देवी का घर सुबह में धराशायी हो गया। पीड़िता ने बताया कि सभी लोग सुबह उठकर नित्यकर्म के लिए निकले हुए थे। यदि घटना रात में होती तो पूरा परिवार मलबे में दब जाता। सोनी ने बताया कि उनका पति जीतू महली दिव्यांग है और उसका एक छोटा बेटा है। जानकारी मिलने पर पूर्व जिला परिषद सदस्य आरती कुजूर पीड़िता के घर पहुंची और मामले की जानकारी ली। उन्होंने ने स्थानीय प्रशासन से जल्द पीड़िता के परिवार के लिए भोजन और रहने की वैकल्पिक व्यवस्था करने और आवास देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...