लखीमपुरखीरी, नवम्बर 10 -- ईसानगर। गांजर में कार्तिक पूर्णिमा के महापर्व पर लगने वाला ऐतिहासिक मेले का सम्पन्न हो गया। सरयू तट पर लगने वाला यह मेला 420 वर्ष पुराना है मेले के समापन के अवसर पर श्री हरि चरण सेवा संस्थान ने मेला में सहयोग करने वाले शासन प्रशासन,पुलिसकर्मियों,पत्रकारों,सफाई कर्मियों व स्वास्थ्य कर्मियीं का सम्मान किया। संस्थान के अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने समापन समारोह में बोलते हुए कहा कि अपनी संस्कृति और विरासत को संरक्षित करने में सहयोग़ी रहे लोगों का संवर्धन करना हम सबका कर्तव्य है। ईसानगर थाना अध्यक्ष निर्मल तिवारी ने संस्थान को भी धन्यवाद दिया कि उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों का सम्मान किया। थानाध्यक्ष ने उम्मीद की है कि जन सहयोग और प्रशासनिक सहायता से यह मेला अगले वर्ष और भी ज्यादा दिव्य और भव्य होगा। इस संकल्प के साथ खिचड़ी भो...