बदायूं, जनवरी 16 -- बदायूं। मकर संक्रांति के मौके पर नौशेरा मंदिर के पास हर्षित यादव द्वारा खिचड़ी भोज वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की। पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने कहा कि खिचड़ी भोज के जरिये समाज में फैले ऊंच-नीच और छुआछूत जैसी प्रथाओं को समाप्त करने का संदेश दिया जाता है। इस मौके पर मुजाहिदपुर प्रधान सुनील यादव, पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी राकेश यादव, रूपेश यादव, पंकज यादव, अंकित यादव, सुखवीर यादव, मुकेश यादव पूर्व डीजीसी, अरुण यादव, निखिल यादव, अखिलेश यादव, अर्पित यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...