देवरिया, नवम्बर 10 -- बरियारपुर, हिन्दुस्तान संवाद: थाना क्षेत्र के नौतन निवासी एक युवक को साइबर जालसाजों ने अपना निशाना बना दिया है। जालसाजों ने 1.15 लाख रुपये की ठगी कर ली है। इस मामले में बरियारपुर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नौतन के रहने वाले मनीष भारती पुत्र रमाकांत भारती का आरोप है कि उनके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को उनका मित्र बताते हुए कहा कि उनके जानने वाले का सड़क हादसा हो गया है। तत्काल रुपये की जरुरत है। वह उसके बातों में आ गए और 1 लाख 15 हजार रुपये भेज दिए। बाद में उन्होंने जांच किया तो पता चला कि उनके साथ साइबर अपराध हो गया है। थानाध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि साइबर ठगी के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...