साहिबगंज, जुलाई 9 -- राजमहल, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी जामनगर पंचायत के बैरबन्ना गांव से पश्चिमी नारायणपुर पंचायत के खास टोला होते हुए कर्बला तक जर्जर सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया है। इससे बारिश का पानी गड्ढों में जम हो जाने से तालाबनुमा बन गया है। आने जाने वाले राहगीरों सहित छोटे बड़े वाहन दुर्घटनाग्रस्त होना आम बात हो गई है। सड़क की जर्जर स्थिति का कारण लोग पैदल भी चल नहीं पा रहे हैं। इससे लोगों को काफी परेशान सामना करना पड़ रहा है। मामले को लेकर कांग्रेस के प्रखंड महासचिव सिफरान अख्तर ने एसडीओ को पत्र लिखकर सड़क की मरम्मती करने की मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...