बक्सर, दिसम्बर 30 -- बक्सर। शहर के गोयल धर्मशाला में वैश्य समाज सम्मान समारोह हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक आनंद मिश्रा शामिल हुए। समारोह में काफी संख्या में वैश्य समाज से जुड़े लोग शामिल हुये। सभा को संबोधित करते हुए विधायक आनंद मिश्र ने वैश्य समाज की भूमिका को शहर के विकास में महत्वपूर्ण बताया। कहा कि समाज निडर होकर अपनी समस्याएं सामने रखें। प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा, व्यापारिक हितों और बक्सर शहर की ज्वलंत समस्याओं के समाधान के लिए वे प्रतिबद्ध हैं। खासमहल की जमीन से जुड़ा मामला हो या शहर में बढ़ती जाम की समस्या, इन पर शीघ्र ठोस कार्रवाई का भरोसा दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवजी खेमका व संचालन ओमप्रकाश वर्मा ने की। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन, पीपी केदार तिवारी, कन्हैया पाठक, रामस्वरूप अग्रवाल व कंचन देवी सहि...