बाराबंकी, सितम्बर 11 -- जैदपुर। एनसीबी व स्थानीय पुलिस ने बुधवार को ग्राम टिकरा उसमा में फरार युवक की तलाश में छापेमारी की। पुलिस व एनसीबी टीम की अचानक छापेमारी से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची एनसीबी की टीम व पुलिस टीम ने काफी देर तक चले छापेमारी के बाद एनसीबी की टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। लोगों की माने फरार युवक तस्करी के मुकदमे में वांछित है। जिसकी कई महीनों से तलाश की जा रही है। कोतवाल संतोष सिंह ने बताया कि एनसीबी टीम अज्जन की तलाश में आई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...