बदायूं, नवम्बर 10 -- दातागंज। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव ने किसानों की समस्याओं को लेकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों को जरूरत के अनुसार खाद नहीं मिल रही है। किसानों को पर्याप्त खाद दिलायी जाये। खाली समितियों पर खाद भिजवायी जाये, जिससे किसानों को आसानी से खाद मिल सके। दिनों गेहूं बुवाई जारी है, ऐसे में किसानों को डीएपी की जरूरत है। जिले में कम से कम तीन चार अतिरिक्त रेक लगवायी जायें। धर्मेंद्र कश्यप, कुवंरपाल यादव, गिरीश यादव, अली रजाक, वेद प्रकाश यादव मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...