एटा, फरवरी 21 -- गुरूवार को प्रदेश सरकार की ओर से लाए गए बजट में एटा का नाम देखने के लिए दिन भर लोग टीवी के सामने पिचके रहे। शाम तक कहीं पर कोई नाम एटा का नहीं दिखाई दी। उम्मीद थी कि रिंग रोड को लेकर एटा का नाम बजट में जरुर दिया जाएगा। इससे शहर के विकास के साथ-साथ शहर का विस्तार भी हो जाएगा। केंद्र सरकार के बाद प्रदेश सरकार की ओर से लाए गए बजट से एटा के लोगों को काफी उम्मीदें थी। जैसे ही विधान सभा का सत्र चलना शुरू हुआ तो लोग न्यूज चैनल और अन्य संसाधानों से बजट की प्रक्रिया को लाइव देखना शुरू कर दिया। हर पल यहीं उम्मीद आ रही थी कि एटा का नाम लिया जाएगा। कुछ ना कुछ एटा को जरूर मिलेगा। रिंग रोड का प्रस्ताव कई बार यहां के अधिकारी भेज चुके हैं। अभी एटा में कोई राजकीय महिला डिग्री कॉलेज जिला मुख्यालय पर नहीं है। छात्राओं के लिए बहुत बड़ी सुविधा...