संतकबीरनगर, मई 1 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। खलीलाबाद शहर के बंजरिया पश्चिमी में एक खाली मकान को चोरों ने निशाना बनाया। चोर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ कर अंदर घुसे और चोरी की वारदात की। चोर आलमारी आदि का ताला तोड़ कर उसमें रखे जेवरात व नकदी उठा ले गए। बुधवार की शाम को सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और गहनता से जांच पड़ताल शुरू की। शहर के बंजरिया पश्चिमी के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार मूलत: सिद्धार्थनगर के रहने वाले हैं। उनके पिता स्वर्गीय भुल्लर प्रसाद जिले में रजिस्टार काननूगो थे। करीब 30 वर्ष पहले बंजरिया पश्चिमी में उनका मकान बना था। धर्मेंद्र कुमार पहले नोएडा में प्राइवेट नौकरी करते थे, लेकिन वर्तमान में वह खलीलाबाद में ही रहते हैं। 16 अप्रैल को धर्मेद्र कुमार परिवार के साथ शाही ब्याह में अपने गांव सिद्धार्थनगर गए थे। ...