गाज़ियाबाद, दिसम्बर 13 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम के खाली भूखंडों पर बसी झुग्गियों को हटाने और इनका आवंटन रद्द करने का मुद्दा उठाते हुए मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी गई है। लोगों का कहना है कि झुग्गियों के कारण गंदगी बढ़ रही और सुरक्षा को भी खतरा है। इंदिरापुरम समेत शहर के अधिकांश इलाकों में खाली भूखंडों पर झुग्गियां बसी हैं। आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के मुताबिक, इंदिरापुरम को बसे तीन दशक से अधिक समय हो चुका है। यहां अब भी कुछ भूखंड खाली पड़े हैं। स्थानीय निवासी सुदर्शन अवस्थी ने बताया कि इन भूखंडों पर अवैध रूप से झुग्गी-झोपड़ी बसा ली गई हैं। इन्हें विद्युत कनेक्शन भी मिल गया है। झुग्गी में रहने वाले लोग आसपास के इलाके में गंदगी फैलाते हैं। इनका पुलिस सत्यापन भी नहीं होता है, जिसके चलते सुरक्षा को भी खतरा है। नीतिखंड-1 में रहने वाले विजय चौहा...