फिरोजाबाद, अगस्त 6 -- शिकोहाबाद के बोझिया के पास प्लाट में खड़े ट्रक को चोर चुरा ले गए। ट्रक स्वामी की शिकायत पर पुलिस ने वाहन चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ट्रक की तलाश शुरू कर दी है। अनूप कुमार पुत्र नत्थी लाल निवासी नगला मवासी पोस्ट मौहम्मदी थाना नारखी टूंडला का टाटा का ट्रक प्रार्थी 30 जून को साधन सहकारी समिति बोझिया पर खाली प्लाट में खड़ा कर उसकी देखभाल करता था। 12 जुलाई की रात जब वह अपने प्लाट पर आया तो वहां आया तो ट्रक गायब देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने ट्रक को सभी संभावित स्थान पर तलाश किया लेकिन ट्रक का कहीं सुराग नहीं लगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...