हापुड़, जून 23 -- नगर के विभिन्न इलाकों में खाली पड़े प्लॉटों में लगातार कूड़ा जलाए जाने की घटनाएं सामने आ रही है। नगर के रेलवे स्टेशन के पास मौजूद खाली पड़े प्लॉट में पड़े कूड़े के ढेर में आग लगा दी। इससे न सिर्फ वायु प्रदूषण बढ़ रहा है, बल्कि आसपास रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है। नगर के अभिषेक सोम, मनोज राणा, राकेश राघव का कहना है कि कई बार नगर पालिका को शिकायत देने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। कूड़े के जलने से निकलने वाला जहरीला धुआं बुजुर्गों, बच्चों और दमा, एलर्जी, सांस के रोगियों के लिए गंभीर खतरा बन रहा है। वहीं इससे पर्यावरण भी तेजी से प्रदूषित हो रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ प्लॉट मालिक खुद भी सफाई के नाम पर झाड़-झंखाड़ और कूड़े में आग लगा देते है। जिससे घंटों तक धुंआ उठता रहता है। धुएं की वजह से खिड...