संभल, मई 14 -- थाना क्षेत्र के गांव गनूपुरा में पारिवारिक विवाद के चलते खाली पड़े प्लॉट पर कब्जा करने की कोशिश की गई, जिसे समय रहते पुलिस ने विफल कर दिया। पीड़ित बुजुर्ग सुखराम सिंह ने आरोप लगाया कि उनके ही परिवार के चार लोगों ने उनके मकान से सटे खाली प्लाट पर अवैध रूप से कब्जा जमाने की नीयत से अपने पशु बांधने शुरू कर दिए। सूचना मिलने पर सुखराम सिंह ने थाने में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। शिकायत के आधार पर थाना प्रभारी ने तुरंत पुलिस बल मौके पर भेजा। गांव में पुलिस को आते देख सभी आरोपी अपने-अपने पशु खोलकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...