अमरोहा, जून 11 -- क्षेत्र के गांव कुतुबपुर हमीदपुर में आबादी के बीच दहशत का पर्याय बना तेंदुआ पिंजरे लगने के बाद पलटकर गांव की तरफ नहीं आया है। उसे पकड़ने के लिए पिंजरे में शिकार का इंतजाम नहीं करने पर तेंदुए को लालच में फंसाने के वन अफसरों के इस अजीबोगरीब तरीके पर लोग हैरत कर रहे हैं। वहीं, पिंजरे लगाने के बाद लौटे जिम्मेदारों ने दोबारा गांव की तरफ मुड़कर नहीं देखा है। जिसे लेकर ग्रामीणों में रोष बना है। मंगलवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण जटी वन स्थित वन विभाग के जिला कार्यालय भी पहुंचे लेकिन डीएफओ से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। गौरतलब है कि बीते शनिवार की सुबह तेंदुए ने इस गांव में छह किसानों पर हमला कर जख्मी कर दिया था। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने खेतों में घेरने के बाद तेंदुए को पीट-पीटकर मार डाला था। घटना को लेकर सुबह से शाम तक चले हंगामे...