बिहारशरीफ, मई 25 -- सारे थाना क्षेत्र के बहादी बिगहा गांव में हुई घटना अस्थावां, निज संवाददाता। सारे थाना क्षेत्र के बहादी बिगहा गांव में चोरों ने बंद पड़े घर से 8 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चुरा ली। चोरी की घटना इंद्रजीत कुमार के घर में हुई। उन्होंने बताया कि वे पटना में रहते हैं। एक भाई बिहारशरीफ में रहता है। वह शिक्षक है। घर हमेशा बंद रहता है। महीने-दो महीने में दोनों में से एक भाई घर आकर देखभाल करते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार की शाम घर वापस लौटे। मुख्य दरवाजे का ताला खोलकर अंदर पहुंचे तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। कमरों की कुंडी टूटी हुई थी। चोरों ने अलमारी व बक्सों में रखे डेढ़ किलो चांदी के जेवर, सोने के जेवर, महंगे कपड़े, पीतल के बर्तन व अन्य सामान चुरा लिये। उन्होंने अंदेशा जताया है कि चोर घर के पीछे बने गलियारे से छत पर चढ़ ग...