चाईबासा, अप्रैल 16 -- चाईबासा, संवाददाता। कृषि विज्ञान केंद्र जगन्नाथपुर के वैज्ञानिक सनत कुमार सवैया ने कृषकों को खाली पड़े खेत की जुताई करने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि कृषकों को आने वाले सीजन में धान की फसल लगाने में फायदा मिलेगा। हाल के दिनों में हुई वर्षा से आम की फसलों को ज्यादा नुकसान नहीं होगा, क्योंकि पूर्व में हुए ओलावृष्टि से कुछ नुकसान हो चूका है। इसमें आम के फसल टूट कर नीचे गिर गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों आए आंधी से आम के फसल झड़ गए हैं पर जो बचे हुए हैं उन फसलों के लिए बारिश लाभदायक होगा। काट कर रखे गए फसलों को अच्छी तरीके से सुखा दें ताकि नमी खत्म हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...