किशनगंज, दिसम्बर 11 -- किशनगंज। बिहार सरकार की खाली पड़ी जमीन को सीमांकित कर इस्तेमाल में लाये जाने के संबंध में जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को डीएम विशाल राज व जिला परिषद अध्यक्ष रुकैया बेगम से मिलकर एक मांगपत्र सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन के अनुसार ठाकुरगंज अंचल अंतर्गत भोलमारा पंचायत के मौजा भोलमारा व बहादुरगंज अंचल अंतर्गत देशियाटोली पंचायत के मौजा दमदमा, लेल्हिया, मुरमैला व कोचाधामन अंचल अंतर्गत पाटकोई पंचायत के मौजा पाठकोई कला, पाठकोई खुर्द, घुरना, व डेरामारी पंचायत के मौजा डेरामारी, कैराबाड़ी, बालूबाड़ी (भूमि 500 एकड़) में बिहार सरकार की खाली भूमि है। साथ ही किशनगंज अंचल अंतर्गत हालामाला पंचायत के मौजा हालामाला, अन्धवाकोल में बिहार सरकार की खाली भूमि है। इन अंचलों में लगभग 1200 एकड़ भूमि खाली पड़ी है। जि...