अररिया, मई 9 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज प्रखंड के किरकीचिया पंचायत के धता टोला के वार्ड संख्या सात स्थित सेवानिवृत्त शिक्षक दीनानाथ झा के सुने पड़े आवास से अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर 25 हज़ार रुपये नगद सहित सात लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के जेवर-जेवरात आदि चुरा लिया। घटना के संबंध में पीड़ित सेवानिवृत्त शिक्षक दीनानाथ झा ने बताया कि वे गंगा सरस्वती शिशु मंदिर से प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त हुए है। कहा कि गुरुवार की संध्या करीब 4 बजे वे घर में ताला लगाकर अपनी पत्नी वंदना देवी व पुत्री के साथ अपने एक रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होने जिले के मदनपुर गांव गये थे। मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल के ईदगिर्द लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की ...