नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- नई दिल्ली। देश के सात प्रमुख शहरों में मजबूत बिक्री के दम पर जनवरी-मार्च तिमाही के अंत में खाली पड़े घरों की संख्या सालाना आधार पर चार प्रतिशत की गिरावट के साथ करीब 5.6 लाख इकाई रह गई। रियल एस्टेट सलाहकार एनारॉक के आंकड़ों के अनुसार, मार्च, 2025 के अंत तक सात प्रमुख शहरों में बिना बिके मकानों की संख्या घटकर 5,59,808 इकाई रह गई। यह आंकड़ा मार्च, 2024 के अंत तक 5,80,895 इकाई था। आंकड़ों के अनुसार, 40 लाख रुपये से कम कीमत वाले खाली घरों की संख्या मार्च के अंत तक 19 प्रतिशत घटकर 1,12,744 इकाई रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,39,905 इकाई थी। वहीं 40-80 लाख रुपये की कीमत वाले बिना बिके मकान 1,57,741 इकाई रहे, जो मार्च, 2024 में 1,74,572 इकाई थे। 80 लाख रुपये से 1.5 करोड़ रुपये की श्रेणी के मकान की संख्या 1,75,293 इका...