रुद्रपुर, मई 24 -- नानकमत्ता। खटीमा से सितारगंज की ओर आ रही इंडेन गैस सिलेंडर से भरी गाड़ी शनिवार दोपहर करीब तीन बजे राष्ट्रीय राजमार्ग में सिसईखेड़ा में पलट गई। गाड़ी में 360 खाली सिलेंडर भरे हुए थे। सिलेंडरों से भरा ट्रक पलटकर उल्टा हो गया। वाहन से सिलेंडर सड़क के किनारे गिर गए। हालांकि कोई जनहानि नहीं होने से लोगों ने राहत की सांस ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ट्रक का चालक नशे में था। खाली सिलेंडरों को दूसरे वाहन में भरकर भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...