गाज़ियाबाद, अप्रैल 24 -- ट्रांस हिंडन। खालिस्तानी आतंकी मंगत सिंह उर्फ मंगा से आईबी और एटीएस ने गुरुवार को 14 घंटे पूछताछ की। इस दौरान उसने कई राज उगले हैं। पूछताछ के बाद मंगा को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। अमृतसर में खिलचियां के टिम्मोवाल गांव का रहने वाला मंगत सिर्फ उर्फ मंगा को थाना साहिबाबाद पुलिस ने 11 मार्च 1993 को हत्या के प्रयास और टाडा ऐक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वह 16‌ अगस्त 1995 को जमानत पर बाहर आया और तब से फरार चल रहा था। लूट के मामले में मंगा के विरुद्ध 12 दिसंबर 2024 को गाजियाबाद की एक कोर्ट‌ ने स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इसके अलावा रंगदारी के मामले में बीती आठ अप्रैल को भी गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। पुलिस अधिकारियों ने मंगा का रिकॉर्ड खंगाला और उसकी गिरफ्तार...