बाराबंकी, दिसम्बर 20 -- रामनगर। तहसील के खालिसपुर प्राथमिक विद्यालय की स्थिति इन दिनों बेहद चिंताजनक हो गई है। विद्यालय के मैदान में नाली का गंदा पानी भरा है। जिससे बच्चे सामने वाले मुख्य रास्ते से स्कूल में प्रवेश ही नहीं कर पा रहे। मैदान तालाब जैसी दिख रही है और जगह-जगह गंदगी व कीचड़ जमा होने से बदबू फैल रही है। सूरतगंज ब्लॉक क्षेत्र के इस स्कूल की स्थिति इतनी खराब है कि बच्चों को मजबूरी में बगल के कच्चे रास्ते से स्कूल पहुंचना पड़ रहा है। शिक्षक भी मुख्य गेट से अंदर दाखिल होने में परेशानियां उठा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि ग्राम पंचायत निधि या मनरेगा योजना से बाहर नाला बनाकर गंदे पानी का निकास आगे की ओर कर दिया जाए तो समस्या हल हो सकती है लेकिन प्रधान और सचिव की उदासीनता के कारण अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया। गंदे पानी में मच्छरो...