बिजनौर, अगस्त 2 -- बिजनौर। भाजपा नेता रॉबिन चौधरी की शिकायत पर खालिद, तालिब और आबिद की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। लगातार दूसरे दिन जीएसटी की टीम ने खालिद, तालिब और आबिद के ठिकानों पर छापामारी की। बताया जा रहा है कि जीएसटी की टीम को छापामारी के दौरान अनियमितता मिली है। भाजपा नेता रॉबिन चौधरी की शिकायत पर खालिद, तालिब और आबिद पर प्रशासन का शिंकजा कस दिया है। आरा मशीन के साथ स्ट्रोन के्रशर की जांच, लाइसेंस निलम्बित के बाद अब जीएसटी विभाग की टीम ने गुरुवार को दो फर्मो पर छापमारी की। शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन जीएसटी की टीम ने खालिद, तालिब और आबिद के ठिकानों पर छापमारी की। जीएसटी की टीम ने खालिद, तालिब के आवास और गोदामों पर छापामारी की। इस दौरान किसी को भी प्रवेश नहीं दिया गया। इस दौरान जीएसटी की टीम ने छापामारी कर रिकॉर्ड खंगाले। बताया जा रह...