जमशेदपुर, मई 3 -- जमशेदपुर। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने जमशेदपुर एफसी के मुख्य कोच खालिद जमील को लगातार दूसरे वर्ष एआईएफएप पुरुष कोच ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया है। इस सम्मान ने एक बार फिर भारतीय फुटबॉल में उनके रणनीतिक कौशल और स्थायित्व की मुहर लगा दी है। खालिद जमील ने 2023-24 सीजन के मध्य में एक संघर्षरत जमशेदपुर एफसी की कमान संभाली और टीम को कलिंगा सुपर कप फाइनल तक पहुंचाया। इसके साथ ही उन्होंने इंडियन सुपर लीग में शानदार सुधार लाते हुए पांच मैचों में अपराजित रहते हुए 11 अंक अर्जित किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...