देहरादून, सितम्बर 24 -- देहरादून। परीक्षा पेपर लीक में गिरफ्तार खालिद को रायपुर थाने से जांच टीम परीक्षा केंद्र पर ले गई है। जहां उसने परीक्षा दी थी है। परीक्षा केंद्र हरिद्वार जिले के बहादुरपुर जट में है। वहां उसको ले जाकर क्राइम सीन दोहराया जाएगा। इसके बाद वापस देहरादून लाकर कोर्ट में पेश किया जाएगा। रात भर की पूछताछ में सामने आया की परीक्षा केंद्र में वह अपनी मौसी की बेटी का फोन लेकर गया था। जिसे ट्रेन के डस्टबिन में उसने फेंक दिया। आरोपी का दूसरा फोन हरिद्वार पुलिस ने कब्जे में ले लिया था। जो फॉर्मेट कर दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...