बिजनौर, अगस्त 1 -- भाजपा नेता रॉबिन चौधरी की शिकायत पर खालिद, तालिब और आबिद पर प्रशासन का शिंकजा कसता जा रहा है। आरा मशीन के साथ स्ट्रोन के्रशर की जांच, लाइसेंस निलम्बित के बाद अब जीएसटी विभाग की टीम ने भी दो फर्मो पर छापमारी की। जीएसटी विभाग की टीम की छापामारी में एक फर्म बंद मिली तो दूसरी फर्म में जांच में अनियमितता पाई गई। जिस पर नियमानुसार कार्रवाई होना तय है। भाजपा नेता रॉबिन चौधरी की प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल से शिकायत करने पर प्रशासन ने तालिब आबिद की घेराबंदी शुरू कर दी है। आरा मशीन के बाद स्ट्रोन क्रेशर और अब जीएसटी टीम ने अपना काम शुरू कर दिया है। उपायुक्त वि०अनु०शा० राज्य कर बिजनौर ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएम के द्वारा दिये गये निर्देश पर खालिद, तालिब, आबिद पुत्र ताहिर आदि के खिलाफ की गयी शिकायत के आधार पर जीएसटी विभ...