रिषिकेष, अक्टूबर 29 -- मुनिकीरेती स्थित खारास्रोत में शरा की दुकान के विरोध में स्थानीय लोगों को आंदोलन बुधवार को भी जारी रहा। दुकान के बाहर ही धरने पर बैठे लोगों को समझाने के लिए आबकारी विभाग के उपायुक्त प्रदीप कुमार ने प्रयास किया, लेकिन वह दुकान की शिफ्टिंग की मांग को लेकर अड़ रहे। इसी बीच धरनास्थल पर ही अनशन कर रहे संदीप भंडारी और विकास चंद्र रयाल की जांच को स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। अजेंद्र कंडारी हत्याकांड के बाद से शराब की दुकान को मुनिकीरेती से हटाने की मांग को लेकर जारी धरना चौथे दिन भी जारी रहा। आंदोलनकारियों ने कहा कि सरकार को हर हाल में यहां से दुकान को शिफ्ट करना होगा। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया। कहा कि यह तीर्थक्षेत्र है, जिसकी पवित्रता को बनाए रखना न सिर्फ स्थानीय, बल्कि सरकार की अहम जिम...