विकासनगर, जून 6 -- ब्लॉक के खारसी मोटर मार्ग की हालत इन दिनों बद से बदतर हो गई है। मार्ग पर बने बड़े बड़े गड्ढे वाहन चालकों के लिए खतरा बने हुए हैं। मार्ग को सुधारने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता लोनिवि चकराता नीरज त्रिपाठी को शिकायत करते हुए सड़क को ठीक कराने की मांग की है। स्थानीय निवासी सूरज प्रकाश कौल, चतर सिंह, पूर्व प्रधान कुंदन सिंह, सुरेन्द्र सिंह आदि का कहना है कि खस्ताहाल सड़क के कारण दोपहिया और चौपहिया वाहनों को चलाने में लोगों को बेहद परेशानी हो रही है। मार्ग पर हमेशा दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द मार्ग की मरम्मत नहीं की गई हादसे हो सकते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। खराब सड़क न सिर्फ स्थानीय लोगों को परेशान कर रही है, बल्कि स्कूली बच्चों, म...