पीलीभीत, जुलाई 7 -- पूरनपुर। माधोटांडा में खारजा नहर में एक 15 फिट के अजगर का शव देखे जाने से लोगों में खलबली मच गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। टीम को वहां पर पहुंची तो शव नहीं मिल सका। कारण बताया जा रहा है कि नहर में पानी बढ़ गया। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है। रविवार की शाम को कुछ लोगों ने खारजा नहर में एक विशालकाय अजगर सांप को देखा। पास जाकर देखा तो वह मृत था। इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। जब तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची नहर के तेज बहाव में बहकर कहीं चला गया। टीम अजगर के शव को तलाश कर रही है। देर शाम तक शव नहीं मिल सका था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...