गुड़गांव, नवम्बर 8 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। स्कूली छात्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए गुरुग्राम यातायात पुलिस ने सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत एक बड़ा अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन करने वाली 67 स्कूल बसों के चालान किए हैं। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के निर्देश और पुलिस उपायुक्त (यातायात) डॉ. राजेश मोहन की देखरेख में तीन से छह नवंबर तक चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। चार दिनों की अवधि में गुरुग्राम क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में अचानक स्कूल बसों की जांच की। इस दौरान यातायात नियमों की अनदेखी करने, सुरक्षा मानकों में कमी पाए जाने और आवश्यक दस्तावेज पूरे न होने के कारण कुल 67 स्कूल बसों और उनके चालकों पर प्रभावी कार्रवाई की गई। यह अभियान विशेष रूप से सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित ...