सिद्धार्थ, जून 12 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। बांसी कस्बे के शीतलगंज में अवैध रूप से संचालित लाइफ केयर हॉस्पिटल की जांच में खामियां मिलने पर सील कर दिया गया है। डीएम के निर्देश पर छह सदस्यीय टीम ने हॉस्पिटल की जांच की है। दरअसल, मिठवल ब्लॉक क्षेत्र के करही शुक्ल गांव निवासी हरिश्चंद्र पुत्र जयप्रकाश ने 10 जून को डीएम को शपथ पत्र देकर लाइफ केयर हॉस्पिटल, शीतलगंज, बांसी के विरुद्ध शिकायत की थी। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि पत्नी चांदनी गर्भवती थी। प्रसव पीड़ा उठने पर आठ जून को अपराह्न तीन बजे वह पत्नी को लाइफ केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया। रात में जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। मौत के बाद शव को देखने के लिए जाने पर बार-बार हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा रोका गया और दरवाजा बंद कर दिया गया। परिजन दो घंटे तक शव को देखने के लिए परेशान रहे। म...