बाराबंकी, सितम्बर 22 -- सुबेहा। वन विभाग ने क्षेत्र की चर्चित दो आरा मशीनो पर छापा मार कर सीज कर दिया। थाना क्षेत्र के चौकी गांव निवासी कमरूदीन का अवैध प्रतिबंधित लकड़ी का बहुत बड़ा कारोबार होता है। सोमवार के दिन रेंजर राकेश तिवारी, उप क्षेत्रिय वनाधिकारी अनुज सिंह की अगुवाई में टीम चौकी गांव स्थिति कमरुदीन की आरा मशीन पहुंची। आरा मशीन के बाहर भारी तादाद में आम, जामुन, नीम आदि प्रतिबंधित लकड़ियों का भारी जखीरा दिखा। प्रतिबंधित अवैध लकड़ियों का भारी भरकम नजारा देखकर वन विभाग के अधिकारी आश्चर्य चकित रह गए। आरा मशीन चला रहे कमरुद्दीन से अभिलेख मांगे। लेकिन आरा मशीन संचालक कई महत्वपूर्ण अभिलेख नही दिखा सके। इसी के चलते वन अधिकारियों ने आरा मशीन को सीज कर दिया। उसके बाद वन विभाग की टीम सुबेहा कस्बा आ धमकी। यहां अकबर खान की आरा मशीन पर पहुंचे। यहां...