सिद्धार्थ, मई 15 -- सिद्धार्थनगर। डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने जिला पंचायत की ओर से पकड़ी चौराहे पर कराए जा रहे नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। गुणवत्ता ठीक न मिलने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए जेई का स्पष्टीकरण तलब किया है। साथ ही नाला की गुणवत्ता की चांज के लिए कमेटी गठित करने का निर्देश दिया। जांच के बाद गुणवत्ता ठीक न मिलने पर फिर से नाला निर्माण कराने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...