पलामू, फरवरी 2 -- मेदिनीनगर,प्रतिनिधि। झारखंड खान मजदूर सभा ने सोकरा ग्रेफाइट के मजदूरों को गलत तरीके से मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाते हुए सीएम को पत्र लिख न्याय की गुहार लगाई है। संगठन के अध्यक्ष शंखनाथ सिंह, महामंत्री सुदेश्वर सिंह व कोषाध्यक्ष सुमन कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि सीएम को प्रेषित पत्र में अवगत कराया गया है कि वर्ष 1982 में सोकरा ग्रेफाइट के 455 मजदूरों की अवैध छंटनी कर दी गई थी। जिसके विरोध में मजदूरों ने धनबाद ट्रिब्यूनल व सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया था। अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने बकाया राशि भुगतान के साथ एक माह के अंदर मजदूरों को काम पर रखने का निर्देश दिया था। इसके बाद भी वर्ष 2014 में बगैर कोई सुनवाई को रेकड़ को रेकड़ रूम में जमा कर वाद को बंद कर दिया गया। इसके विरोध में मजदूरों ने सात नवंबर 2017 को पल...