चित्रकूट, नवम्बर 20 -- खान निरीक्षक मिंटू सिंह मारपीट का आरोप एक युवक ने लगाया है। पीड़ित अजय कुमार ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया कि खान निरीक्षक ने जिला अस्पताल के पास उसे रोक लिया। इसके बाद गालीगलौज करते हुए जंगल की तरफ ले गए। जहां पर लाठी-डंडों से मारपीट की। वहीं दूसरी ओर खान निरीक्षक मिंटू सिंह का कहना है कि उन पर मारपीट करने का आरोप पूरी तरह से गलत है। अवैध खनन व लोकेशन गैंग पर कार्रवाई की वजह से कुछ लोग विभाग को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...