मुरादाबाद, मार्च 1 -- कटघर थाना क्षेत्र में दावत के दौरान बार-बार खाना ले जाने से टोकने पर दबंगों ने युवक और उसके भाई को पीट दिया। शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों पर केस दर्ज किया है। थाना कटघर के मोहल्ला प्रेमनगर निवासी रोहित ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार को उसके चचेरे भाई शुभम के मढ़े की दावत थी। रात करीब नौ बजे परिवार के लोग और रिश्तेदार खाना खा रहे थे। आरोप लगाया कि मोहल्ले का ही सोनू बार-बार खाना लेकर जा रहा था। उसकी इस हरकत को देख रोहित के भाई राहुल ने टोका तो गाली देने लगा। मना करने पर आरोपी सोनू अपने भाई गनेश उर्फ सचिन और श्याम उर्फ छोटू ने लाठी-डंडा लेकर हमला कर दिया। आरोपियों ने मारपीट कर रोहित, उसके भाई राहुल व मोहित और चचेरे भाई जतिन का सिर फोड़ दिया। बाद में आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। एसएचओ क...