मिर्जापुर, जुलाई 2 -- जमालपुर,हिन्दुस्तान संवाद। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद जुलाई माह के पहले दिन परिषदीय विद्यालयों के खुलने पर गुरुजनों ने बच्चों का स्वागत चंदन रोली लगाकर किया। क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय गोरखपुर माफी पर प्रधानाध्यापक ब्रजेश सिंह और सीएस सरसा में प्रधानाध्यापिक वंदना सिंह ने विद्यालय बच्चों का विद्यालय के गेट पर रोककर चंदन,रोली का टीका लगाकर फूल बरसाते हुए स्वागत किया गया। गोरखपुर माफी पर नामांकित 204 छात्रों में 122 व सरसा 119 में 75 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। बच्चों को खाने को पूड़ी-सब्जी के साथ बूंदी के लड्डू परोसा। इसके बाद कक्षाओं में बैठाकर साफ-सफाई, एवं संचारी रोगों के बचाव के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर शची सिंह, सारिका सिंह,अनिता सिंह, सूर्यकेश आनंद,प्रिति देवी, साधना सिंह,अमृता सिंह विनिता शर्मा,रूमा सिंह,...