अमरोहा, मई 28 -- मंगलवार देर रात कुमराला चौकी क्षेत्र के एक ढाबे पर कुछ शराबी युवक खाना खाने के लिए पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने खाना तो खा लिया लेकिन जब बिल देने की बारी आई तो एक-दूसरे पर टालने लगे। वेटर ने जल्द बिल देने को कहा तो उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई। मौके पर अफरातफरी मच गई। खाना खा रहे अन्य ग्राहक भाग खड़े हुए। पुलिस को मामले की सूचना नहीं दी गई। थानाध्यक्ष अखिलेश प्रधान ने बताया कि इस बावत कोई तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...