संवाददात, अप्रैल 19 -- स्कूल चलो अभियान को पलीता लगाने में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक कोई कमी नहीं छोड़ रहे। माता-पिता ने मिडडे मील की शिकायत की तो इंजार्च प्रधानाध्यापक ने नाम काटकर टीसी देकर भेज दिया। मामले में बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने मामले की जांच कराने की बात कही है। फिलहाल ये मामला क्षेत्र में सुर्खियों में बना में बना हुआ है। ये मामला यूपी के अलीगढ़ के अतरौली के कन्या क्रमोत्तर जूनियर हाईस्कूल का है। जहां एक बच्ची का नाम सिर्फ इस बात पर काट दी गई कि माता पिता आए दिन मिडडे मील, शिक्षा को लेकर सवाल करते रहते हैं। छात्रा कक्षा तीन पास करने के बाद कक्षा चौथी में आई थी। नगर के मोहल्ला ऊंचान के रहने वाली बबली ने बताया कि उनकी बेटी पूजा ने इस वर्ष नगर अतरौली के कन्या क्रमोत्तर जूनियर हाईस्कूल में कक्षा तीन पास की है। बेटी चौथी कक्षा में ...