भागलपुर, नवम्बर 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। महिला आईटीआई कॉलेज परिसर स्थित मतगणना केंद्र पर दिनभर सारा कार्य सुचारू रूप से चलता रहा। पर दोपहर के वक्त जैसे ही खाने की घोषणा हुई। मतगणना कर्मियों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया। सभी लोग एकाएक खाने के काउंटर पर टूट पड़े। काउंटर पर अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। वरीय से लेकर कनीय पदाधिकारी और कर्मी भी एक दूसरे को धक्का देकर पहले खाना लेने के लिए डटे रहे। इधर खाने के काउंटर के पास ही मेटल डिटेक्टर गेट होने की वजह से आने जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। अफरातफरी देख पुलिस पदाधिकारियों ने मोर्चा संभाला और हालात को नियंत्रित किया। तार में फंस कर गिरा ड्रोन महिला आईटीआई कॉलेज मतगणना परिसर की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरा और उसके हैंडलर की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी। दिन भर ड्रोन ...