अमरोहा, जुलाई 4 -- जिला क्षय रोग अधिकारी डा.विशाल त्रिवेदी ने कहा कि टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है। यदि समय पर दवाएं ली जाएं और इनका क्रम न टूटे तो इसका खात्मा किया जा सकता है। उन्होंने 75 क्षय रोगियों को रोटरी क्लब भरतियाग्राम एवं जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन द्वारा प्रदत्त पोषण किट भी वितरित कीं। गुरुवार को नगर के मोहल्ला नाईपुरा में सादुल्लापुर मार्ग स्थित जेबीएफ के मेडिकल सेंटर पर आयोजित कार्यक्रम में जेबीएफ के मेडिकल हेड डा.सुजिंदर फोगाट ने टीबी रोगियों को इस रोग से बचाव के संबंध में जानकारी दी। बताया कि जुबिलेंट टीबी के खात्मे के लिए कई कार्य कर रही है। पोषण किटों का वितरण भी इनमें शामिल है। रोटरी क्लब भरतियाग्राम के अध्यक्ष देवेंद्र बंसल ने कहा कि जुबिलेंट टीबी के सफाए के लिए दृढ़ संकल्पित है। सीएचसी अधीक्षक डा.योगेंद्र सिंह ने जुबिलेंट औ...