चंदौली, जनवरी 12 -- नौगढ़(चंदौली), हिन्दुस्तान संवाद। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बसौली गांव में बीते रविवार की रात खाना बनाते समय चूल्हे की आग से 26 वर्षीय रूपा देवी गंभीर रूप झुलस गयी।आनन फानन में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ लेकर पहुंचे। जहां स्थिति गंभीर देख डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया रेफर कर दिया। क्षेत्र के बसौली गांव की रूपा देवी बीते रविवार की रात घर में चूल्हा पर खाना बना रही थी। इसी दौरान आग की लपटों से उसकी साड़ी जलने लगी। चीख पुकार सुनकर परिजनों व पड़ोसियों ने आग बुझाया। वहीं तत्काल फोन कर मौके पर एंबुलेंस बुलाकर रूपा देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद चकिया रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...