नोएडा, जुलाई 5 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पंचशील ग्रीन 2 के बने विला में रहने वाले लोग पिछले करीब एक सप्ताह से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं, लेकिन बिल्डर प्रबंधन उनकी समस्या का समाधान करने के लिए तैयार नहीं है। लोग आरोप है कि मोटर ख़राब होने के कारण घरों में खाना बनाने के लिए भी पानी नहीं है, जिसके कारण लोगों को होटल से खाना मांगना पड़ रहा है। पंचशील ग्रीन फेस 2 में करीब 180 विला बने हुए हैं, जिनमें करीब 170 में परिवार रहते हैं। सोसाइटी के लोगों का आरोप है कि पिछले करीब एक सप्ताह से सोसाइटी में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है, जिससे लोगों का बुरा हाल है। गर्मी में पानी की खपत भी अधिक होती है। वहीं, बिल्डर प्रबंधन द्वारापूरे दिन मेमें थोड़ी जो सप्लाई की जाती है उसका प्रेशर इतना काम होता है कि वह घर के अंदर तक नहीं ...