औरैया, नवम्बर 1 -- थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत वीसरमऊ के मजरा जरैला में शनिवार सुबह गैस सिलेंडर में आग लगने से हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि समय रहते पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग लगे सिलेंडर को तालाब में फेंक दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया और परिवार सुरक्षित बच गया। जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े 10 बजे शिवराम की पत्नी पुष्पा देवी रसोई में सिलेंडर चूल्हे पर खाना बना रही थीं। इसी दौरान अचानक सिलेंडर में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख पुष्पा देवी घबराकर घर से बाहर निकल आईं और शोर मचाने लगीं। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पंकज मिश्रा व चौकी के सिपाही संदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। सिपाही संदीप कुमार ने सूझबूझ का परिचय देते हुए जलते सिलेंडर को किसी तरह घर से बाहर ...