मैनपुरी, नवम्बर 6 -- क्षेत्र के ग्राम विरथुआ में बुधवार को खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लगने से सामान जलकर राख हो गया। जब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया तब तक घर में रखा सामान जल गया। पीड़ित ने शासन व प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। गांव निवासी नीरज सिंह की पत्नी आरती बुधवार दोपहर रसोई में खाना बना रही थी। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। आरती देवी के पुत्र 14 वर्षीय आदित्य व 11 वर्षीय दिव्यांश भाग कर घर के बाहर आए और चीख पुकार शुरू कर दी। जिससे सुनकर ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक घर में रखा सारा पंखा, टीवी, इनवर्टर, कूलर, जंगला, चौखट, रजाई गद्दे व खाने पीने का सामान जलकर राख हो गया। नीरज मजदूरी करके घर का पालन पोषण करता है। ग्रामीणों ने पीड़ित की शासन प्रशा...