लखीमपुरखीरी, अप्रैल 25 -- ओयल। कस्बे के मोहल्ला जगीतया में गुरुवार दोपहर खाना बनाते समय अचानक छप्पर में आग लग गई। जब-तक परिजन कुछ समझ पाते आग में विकराल रूप धारण कर लिया। आग ने पांच अन्य घरों को भी अपना निशाना बना लिया। जिससे वहां रखी गृहस्थी जल कर खाक हो गई। मोहल्ला जगीतया निवासी पवन पुत्र रमेश के परिजन दोपहर करीब 11 बजे चूल्हे पर खाना बना रहे थे। खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी छप्पर पर पड़ी। हवा के चलते छप्पर काफी तेज जलने लगा। परिजनों ने पास ही बह रहे जल निकासी नाले के पानी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। जब तक परिजन आग बुझाते, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया व पास में रामलखन, खिलावन पुत्रगण बाबू राम, अंकित पुत्र महेश , विष्णु पुत्र केशव, मंगू पुत्र प्रताप के घरों को भी अपनी लपेट में ले लिया। आग का विकराल रूप देख आस पास के लोगों ने ड...