देवघर, जुलाई 19 -- देवघर। सीमावर्ती राज्य बिहार के बांका जिले के कटोरिया थाना अंतर्गत ढकना गांव खाना बनाते समय एक चार वर्षीय मासूम सत्यम कुमार की खौलते पानी से झुलसकर मौत हो गई। मासूम की मौत से गांव में शोक की लहर है । परिजनों की स्थिति बेहद खराब है। घटना के संबंध में मृतक के पिता करू यादव ने बताया कि गुरुवार की रात के समय घर में खाना बनाया जा रहा था । इसी दौरान उनका पुत्र सत्यम पास में ही खेल रहा था। खेलते समय अचानक वह चूल्हे से टकरा गया। चूल्हे पर रखे बर्तन में खौलता हुआ पानी था, जो सीधे सत्यम के ऊपर गिर गया। खौलते पानी की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गया। घटना के तुरंत बाद परिजनों ने उसे पास के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन सत्यम को ल...